शनि और हनुमान जी की पूजा महिलाओं को क्यूँ वर्जित है।

आज के इस भौतिकवादी युग में लोग प्रकार से प्रचार पाना चाहते हैं और विरोध करना तो जैसे स्वभाव ही बन गया है। किसी भी नियम का आध्यत्मिक पहलू या कारन पता हो या ना पता हो बस लोगों को तो मतलब उसका विरोध करके सुर्ख़ियों में आना है और समाज में रूढ़िवादी परम्परा को तोड़ने का छद्म अभिनय करना है।

मैं आपको भारतीय वैदिक सनातन धर्म के कुछ पहलू पर नज़र डलवाउंगा और बताना चाहूँगा कि क्यूँ महिलाओं का प्रवेश निषेध है।

1. शनि महाराज और मंगल महाराज दोनों ही क्रूर ग्रह है और किसी भी स्त्री जातक की कुंडली में इनका परिवार ,धन ,सुख,संतान ,मांगल्य , शयन भाव पर होना या उसकी दृष्टि पड़ना या युति होना शुभ नहीं माना जाता।

शनि और मंगल किसी भी भाव में हों और किसी भी राशि में हो वो अपना असर परिवार,धन,या शरीर , शिक्षा ,संतान,भाग्य और लाभ पर अवश्य ही डालते हैं और दोनों ही अलगाववादी ग्रह हैं। यदि दोनों अर्चना से अधिक प्रसन्न या रुष्ट हुए तो कहीं न कहीं स्त्री जातक के जीवन में बहुत ज़्यादा नकारात्मक प्रभाव डालेंगे। जो की दरिद्रता ,अविवाह ,मृत्यु ,बीमारी,संतान की कमी ,धन आभाव ,विधवा का जीवन ,चरित्रहीनता ,दुर्भाग्य का कारन हो है। .

इस तथ्य की प्रमाणिकता लिए नीचे सारणी दी जा रही है.

Grah(Planet) Placement in Bhav(House) Effected & Impact on Houses(Drishti) Impact( Impact on Other Houses by Placement & Aspects) Conclusion

Shani (Saturn) 1 1,3,7,10 Self & Personal,Brother & Sisters, Family & Partner Life , Father & Occupation All houses are related with health ,wealth , Family ETC

Significant 2 2,4,8,11 Family, Money issues,Marrige Life, Income & Prosperity

of problems, 3 3,5,9,12 Brothers & Sisters, Children & Education,Luck,Sex life & Realtionship

illness, sorrow 4 4,6,10,1 Happiness,Loan & illness,Father & Occupation ,Self & Personal

seperations,Job 5 5,7,11,2 Children & Education ,Partner & Family Life, Income & Proeperity

Death, Age, 6 6,8,12,3 Illness & Loan, Marrige Life, Sex Life & Relation ships, Brothers & Sisters

Poverity, Jail 7 7,9,1,4 Partner & Social & Family life, Luck, Self & Personal , Happiness & Comfort

etc… 8 8,10,2,5 Marrige Life, Father & Occupation, Finance & Family, Children & Education

9 9,11,3,6 Luck , Income & Prosperity,Brothers & Sister,Loan & Illness

God-Hanuman ji 10 10,12,4,7 Father & Occupation,Self Life & Relationship,Happiness & Comfort, Partner & Social & Family Life

11 11,1,5,8 Income & Prosperity,Self & Personal,Education & Children,Marrige Life

12 12,2,6,10 Sex Life & Relationship,Finance & Family,Illness & Loan,Father & Occupation

Mangal (Mars) 1 1,4,7,8 Self & Personal,Happiness & Comfort,Family & Partner Life , Marrige Life

2 2,5,8,9 Finance & Family, Education & Children,Marrige Life, Luck

Significant 3 3,6,9,10 Brothers & Sisters, Children & Education,Luck,Father & Occupation

of problems, 4 4,7,10,11 Happiness & Comfort , Partner & Social & Family Life,Father & Occupation ,Income & Prosperity

sorrow, blood 5 5,8,11,12 Education & Children,Marrige Life,Income & Prosperity,Sex Life & Relationships

seperations, 6 6,9,12,1 Illness & Loan, Luck, Sex Life & Relationships, Self & Personal

Accident, anger 7 7,10,1,2 Family & Partner Life,Father & Occupation,Self & Personal, Family & Finance

Woundness 8 8,11,2,3 Marrige Life, Income & Prosperity , Finance & Family, Brothers & Sisters

Fighting, 9 9,12,3,4 Luck , Sex Life & Relationship , Brothers & Sister, Happiness & Comfort

Properity 10 10,1,4,5 Father & Occupation,Self & Personnal ,Happiness & Comfort, Education & Children

etc.. 11 11,2,5,6 Income & Prosperity,Family & Finance , Education & Children,Happiness & Loan

God- Hanuman ji 12 12,3,6,7 Sex Life & Relationship,Brothers & Sisters,Illness & Loan,Partner & Family Life

2. दोनों ही ग्रह पुरुष ग्रह हैं।

3. दोनों ग्रह अपनी उच्च राशि ,मूल त्रिकोण राशि ,स्वराशि ,मित्र राशि में बेशक़ हों और हो सकता है शुभ ग्रहों की दृष्टि हो या युति हो जिसके कारन जातिका को किसी नगर की स्वामिनी या राजसी बैभव पाने का अवसर भी मिल जाये परन्तु ये सुनिश्चित है कि वो कहीं न कहीं संतान ,वैवाहिक ,शारीरिक रूप से परेशान जायेगी।

4. पुराणिक तौर पर शनि महाराज निज पत्नी से श्रापित है और वो भी आध्यात्मिक होने के कारन अतः स्त्री उपासना निषेध है। हनुमान जी माता सीता और राम जी के उपासक हैं जिनका जीवन स्त्री उपासना के लिए समर्पित है और उनकी पूजा स्त्री करें ये तो बिपरीत हो गया ना। अतः स्त्री द्वारा पूजा वर्जित हैं।

5. दोनों ही ग्रह के प्रभाव को वश करने लिए हनुमान जी की आराधना जाती है और महावीर हनुमान जी अजर अमर जीवित ब्रह्मचारी हैं और सदैव प्रभु भक्ति में लीन रहते हैं। स्त्रियाँ मासिक धर्म से गुजरने के कारन पूजा करने के लिए स्वच्छता के कारन सामाजिक तौर पर प्रतिबंधित हैं और इसका एकमात्र कारन स्वच्छता एवम उसके कारन होने वाला कष्ट ही है जो की पूजा या आसान की मुद्रा में और कष्टकारी हो जाता है। इसलिए स्त्री पूजा निषद्ध है।

ये मेरे निजी विचार और गणनाएँ हैं जिसका कहीं भी प्रकाशन बिना मेरी पुर्वानुमति के किसी भी जगह नही किया सकता। .

@ज्योतिषाचार्य दीपक शर्मा
ब्रह्मविद्या ज्योतिष केंद्र (TM )
+91 9971693131

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *