वास्तु में भूमि चयन के सिद्धांत एवं महत्व @ दीपक शर्मा
October 5, 2021
वास्तु
में
भूमि चयन के सिद्धांत एवं महत्व @ दीपक शर्मा
परम पिता परमेश्वर जगतगुरु भगवान् ब्रह्मा जी की स्तुति और चरण वन्दना करते हुए।
माँ सरस्वती को कोटि कोटि प्रणाम एवं अपने समस्त गुरुजनो के चरणों में शीश नवाते हुए मैं “दीपक शर्मा ” वास्तु में भूमि चयन के सिद्धांत एवं महत्व “को परिभाषित करने का प्रयत्न कर रहा हूँ। समस्त आचार्यों की कृपा दृष्टि की कामना करता हूँ।। Continue Reading
मंदिर का जीवन में महत्व एवं उपयोगिता
March 9, 2021
मंदिर एक ऐसा शब्द है जिसको सुनते ही व्यक्ति की चेतना स्वतः किसी अज्ञात शक्ति की ओर नतमस्तक हो जाती है। मनुष्य को रचने वाली कोई पराशक्ति है जिसे हम देव कहते हैं और जिस स्थान पर देवता स्थायी रूप में एक मूर्ति के रूप में विराजित होते हैं या निवास करते हैं उस देवस्थान को देवालय अथवा मंदिर कहा जाता है।
देवताओं को भगवान ही कहा जाता है। मंदिर को हम सरल भाषा में मनुष्य जाति के कल्याणार्थ भगवान के निवास करने का एक पवित्र भवन कह सकते हैं।
भगवान शब्द का वास्तविक अर्थ पंचतत्व ही है।अगर हम भगवान शब्द का सन्धिविच्छेद करते है ।
भ+ग+व+अ+न=भगवान
“भ”से भूमि
“ग” से गगन
“व” से वायु
“अ”से अग्नि
“न “से नीर अर्थात जल
मेरी परिभाषा के अनुसार पंचमहाभूत ,पंचतत्वों का ब्रह्माण्ड में मूर्ति रूप ही भगवान होता है और एक परलौकिक शक्ति और ऊर्जा के रूप में धरा पर निवास करता है।हम उस वास्तु निवास स्थान को ही मंदिर कहते हैं।
जहाँ देवता निवास करते हैं
पाप का अपने हास करते हैं
त्रिशक्तियाँ करतीं समागम है
ब्रह्म ऊर्जा का होता संगम है
जहाँ ज्ञान के समुन्दर बहते हैं।
उस स्थान को मन्दिर कहते हैं।।
मंदिर का जीवन में महत्व एवं उपयोगिता
—————————————————-
ये पृथ्वी गुरुत्वाकर्षण, चुम्बकीय एवम सौर शक्ति से बँधी हुई है और ये समस्त शक्तियाँ समग्र रूप से एक दैवीय शक्ति का निर्माण करती हैं जिसे परलौकिक या बाह्य शक्ति भी कह सकते हैं।
मन्दिर बाह्य शक्तियों का एक केंद्र ही होता है जो अपनी संरचना और वास्तु निर्माण के कारण प्रत्यक्ष रूप से देवकृपा पुंजों से युक्त होकर साक्षात ऊर्जा स्रोत्र बन जाता है।
मनुष्य भी पंचतत्वों का जीवित उदाहरण हैं और नवग्रहों तथा दस दिशाओं ,27 नक्षत्रों की गुरुत्वीय,चुम्बकीय और सौर शक्तियों के अधीन होकर ही एक पूर्वनिर्धारित कालखंड के अंतर्गत प्रारब्ध नियोजित कर्म करता रहता है और अपनी यथाशक्ति ,कर्म,भाग्य तथा प्रारब्ध के अनुसार कर्मफल पाता है।परन्तु भौतिक कामनाओं से पराजित होकर अपना तत्वीय सन्तुलन खो देता है तथा शारिरिक और मानसिक सामंजस्य को मिटा देता है जिससे मनुष्य को दुःख ,क्षोभ,पीड़ा,चिंता,लोभ,वासना,हीनता, दरिद्रता,रोग,वियोगआदि का अनुभव होने लगता है और उसकी अपनी आंतरिक शक्ति ऊर्जाओं का क्षय होने लगता है ।
इस आंतरिक ऊर्जा के क्षरण के कारण हम अवसादग्रस्त हो जातें हैं और एक शक्ति की आशा करने लगते हैं जो मन तन और मस्तिष्क को शान्ति प्रदान करे तथा जीवन को पुनः संयोजित करे।
अतः मंदिर में जाकर व्यक्ति अपनी आंतरिक ऊर्जा को दैवीय ऊर्जा से ध्यान,विनती, क्षमा याचना, प्रार्थना, वंदना, अनुरोध, मनोकामना द्वारा समन्वित करता है और चेतना जागृत करता है।
कभी कभी मनुष्य अपनी किसी गलती अथवा ऐसे अपराध को जो उसके अन्य कोई नहीं जानता और वो सामाजिक,परिवारिक,आर्थिक प्रतिष्ठा के कारण किसी से कह भी नहीं सकता और निरन्तर पश्चाताप एवं क्षोभ की अग्नि में जलता रहता है ।ऐसा मनुष्य मंदिर में जाकर देवताओं के समक्ष अपने किये अपराध की क्षमायाचना कर अपराधबोध से मुक्त हो जाता है।
कोई तो है जो सबको हवायें दे रहा है
कोई तो है जो जगको दुआयें दे रहा है
कोई तो है जो कर रहा ये सब मेहरबानी
कोई तो है जो दे रहा है हमें अन्न- पानी
कोई तो है असँख्य और अगणित युगों से
हमें दे रहा है नित रोशनी अपने घरों से।
कोई तो है जो बिन ही माँगे सबकी हमेशा
चाहतें पूर्ण करता और पूरी हर एक ईच्छा
कोई तो है जो हमें शब्द और आवाज़ देता
कोई तो है जो इन पंछियों को परवाज़ देता
कोई तो है जो बहुरंग अलग फूलों में भरता
कोई तो है जो दरख़्त हरा मरु में भी करता।
कोई तो है जो कर रहा है मन को काबू
कोई तो है जो रखता नज़र अपनी हर सूँ
अरे! कौन है वो आख़िर ऐसा कौन है वो
जो दे रहा है खुले हाथों से मुफ़्त सबको
क्यूँ न हम उसको पिता का ही नाम
गुरुदेव ब्रह्मा,विष्णु,शिव या राम कह दें।
वो सप्तवर्णी सतरंगी किरणों का है स्वामी।
वो अन्तर्यामी”दीपक” है श्री,अंनतआयामी।।
वास्तव में मंदिर का जीवन मे बहुत ज़्यादा महत्व है।सामाजिक रूप में मंदिर एक वो स्थान हैं जहाँ से आध्यात्मिक गतिविधियों को नियंत्रित किया जा सकता है।
सामूहिक रूप से किसी धर्म सन्देश को अथवा उपदेश और प्रवचन को एक साथ समाज मे फैलाने का अतिउत्तम और तीव्र माध्यम एवं स्थान है।
हिंदू धर्म में मंदिरों का उपयोग देव पूजा ,अर्चना ,प्रार्थना ,वंदना, यज्ञ आदि करने का एक पवित्र स्थान तो है ही।इसके इतर ये समाज मे एकजुटता बनाये रखने का और समाज के सभी वर्ण के व्यक्तियों को समान अधिकार दिलाने तथा देने का माध्यम भी है।
उदाहारण के तौर पर अगर हम कहें कि भारत मे बहुत निर्धन लोग भी रहते हैं जिनको कभी कभी अन्न के दर्शन भी नहीं हो पाते इसी स्थिति को ध्यान में रखकर हमारे ऋषि मुनियों और पूर्वजों ने भोग एवम अनेक अवसर पर भंडारों की परिकल्पना की और इसे रीति रिवाजों में परिवर्तित किया। जो आज भी प्रचलित है और समस्त भारत या विश्व मे देखा जा सकता है।
आचार्य दीपक शर्मा “दुबई वाले”
CAN A PERSON PRODUCE MALE CHILD?
March 13, 2019
Let’s Talk about the yoga and How will be Calculated ?
1. Male can enhance his family or not
2. Does a particular male has enough semen to produce child.
Mathematical method to calculate—–
Please add the Degree of SUN,Jupiter & Venus i.e.Add Celestial
latitude of SUN+JUPITER+VENUS as per natal Chart. Continue Reading
यन्त्र- शब्द और संख्या एवं भाव तथा ग्रहों
September 1, 2018
यन्त्र- शब्द और संख्या एवं भाव तथा ग्रहों की गणनाओ से निर्मित आकृति जो अपने अस्तित्व से आपके कार्यसिद्धि में दैविय शक्ति अर्जित करके आपकी आंतरिक ऊर्जा को बढ़ाती है यन्त्र कहलाता है।ज्योतिष और वैज्ञनिक यंत्रो में अगर आप फर्क देखें तो An instrument is a device which helps to get the job done by its uses. Continue Reading
भगवान् ने सब कुछ सोच के बनाया है
August 20, 2018
भगवान् ने सब कुछ सोच के बनाया है,एक स्रष्टि,दो स्वरुप ,तीन देव , चार आश्रम ,पञ्च तत्व,छ :संवेदनाये , सात रंग ,आठ पहर ,नौ ग्रह, दस दिशाएँ , ग्यारह आकर ,बारह भाव एवं राशियाँ ,सत्ताईस नक्षत्र,छप्पन भोग , चौरासी कलाएं ,एक सौ आठ नाम …….आदि आदि,इत्यादि . हर एक वस्तु को एक संख्या प्रदान की गई है . Continue Reading
हमारा जीवन नव ग्रहों और पञ्च तत्वों का संगम है
August 20, 2018
हमारा जीवन नव ग्रहों और पञ्च तत्वों का संगम है . ज्योतिष का अर्थ प्राराब्धिक अन्धकार से निकल कर प्रकाश में ईश्वरीय कृपा से आना है. जो दया और आशीष हमे नैसर्गिक रूप से इस अंधियारे से निकलने के लिए प्राप्त होती है , उसे स्वतः प्रदत्त प्राकृतिक आशीष कहते हैं .जिसे अज्ञानी “संयोग” कहते हैं और चैतन्य जन ” प्राकृतिक महिमा “. Continue Reading
हम अपने बारे में कितना जानते हैं ? शायद कुछ ख़ास नहीं
August 13, 2018
हम अपने बारे में कितना जानते हैं ? शायद कुछ ख़ास नहीं . एक मनुष्य के तौर पर अपना आंकलन करें तो शायद अपने बारे में कुछ ज़्यादा न कह पायें .
और तो और अगर कुछ लिखने को कहा जाए तो एक-दो पन्ने से अधिक नहीं लिख पायेंगे . ऐसा इसलिए होगा क्योंकि हम अपने आप को पहचानते नहीं हैं और न ही हम कोशिश करते हैं. ज़रा सोचिये ..वो लोग कौन थे जिन्होंने अपने तो अपने वरन इस ब्रह्माण्ड के बारे में सब कुछ लिख दिया .एक -एक अणु को परिभाषित और अनुभाषित एवं व्याख्यित किया.
अब प्रश्न आता है कि ऐसा किस प्रकार संभव हो सका .क्या और शक्ति या सूत्र है इस ज्ञान को जानने के लिए या ये सब भ्रम है.
नहीं ये सब सत्य है और ऐसा हर प्राणी के लिए संभव है . ये सब आत्ममंथन ,आत्मचिंतन,आत्मज्ञान,अंतर्निष्ठा , आत्मदर्शन के द्वारा संभव है .
इसके लिए हमें सबसे पहले अहं को त्यागकर अहम को पकड़ना पड़ता है .यहाँ अहम् का अर्थ स्वं से है अहम संस्कृत का शब्द है जिसका प्रचलित हिंदी भाषा में शाब्दिक अर्थ “मैं” होता है .
मैं अन्दर से क्या हूँ ,मेरी आंतरिक उर्जा कितनी है और मेरा द्रव्यमान कितना है ?……इन सबका आंतरिक एवं स्वमिक आंकलन अत्यंत आवश्यक है. अपनी आंतरिक उर्जा को उस ऊंचाई पर ले जाना जहाँ से आँख मूंदकर भी शरीर की सूक्ष्तम इकाई दिखाई देने लगे और मन हर अणु से वार्तालाप करना शुरू कर दे “स्व आंकलन “कहलाता है.और इस विधा को मैं “अहम् उर्जा ” नाम से पुकारता हूँ .
वह उर्जा जिसके ज्योतिपुंज हमे हमारे शरीर जो पञ्च तत्व और सप्त रंगों से मिलकर बना है, के बारें में पारदर्शी ज्ञान देती है ,उसकी भाषा ,संरचना ,परिभाषा बताती है “अहम् उर्जा “कहलाती है .और अपनी अहम् उर्जा को पहचाना किसी भी ज्योतिष का पहला कर्त्तव्य है . क्योंकि जब तक वाचक अपने आपको नहीं जानेगा , फलित वांच ही नहीं सकता.
“हे प्रभू मुझको बस जग की अच्छाइयां दिखलाओ ज़रा ।
मेरे ह्रदय से दूर समस्त बुराइयां करवाओ ज़रा ।।
बिन देखे पहचान सकूँ प्रभु आपकी कारीगरी सारी।
ऐसी ऊर्जा दे “दीपक” की ज्ञानज्योति जलबाओ ज़रा।।
शनि और हनुमान जी की पूजा महिलाओं को क्यूँ वर्जित है।
July 13, 2018
आज के इस भौतिकवादी युग में लोग प्रकार से प्रचार पाना चाहते हैं और विरोध करना तो जैसे स्वभाव ही बन गया है। किसी भी नियम का आध्यत्मिक पहलू या कारन पता हो या ना पता हो बस लोगों को तो मतलब उसका विरोध करके सुर्ख़ियों में आना है और समाज में रूढ़िवादी परम्परा को तोड़ने का छद्म अभिनय करना है।
Continue Reading